Jammu cop plays guitar and sings Gulabi Aankhen outside Railway Station, Watch Video |वनइंडिया हिंदी

2020-05-16 1

Jammu cop plays guitar and sings Gulabi Aankhen outside Railway Station, Watch Video. In a move to entertain stranded passengers in Jammu and Kashmir Deputy Superintendent of Police Vikram Kumar who is presently posted as SDPO Jammu East, played the guitar and sang Bollywood song to lighten the mood of people.

जम्मू से दिल्ली के लिए पहली ट्रेन रवाना होने वाली थी. सभी यात्री अपने अपने साजो सामान के साथ स्टेशन पहुंच रहे थे. इसी बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने गिटार बजाया और वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. अब अधिकारी के गिटार बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस का ये अधिकारी गुरूवार शाम जम्मू रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधाओं का निरीक्षण कर रहा था.

#CopPlaysGuitar #Jammu #ViralVideo